जुआं खेलते पकड़े गए 10 जुआरी
जुआरियों के कब्जे से बरामद हुई 23 हजार से अधिक नगदी
UP TIMES NEWS- संचालित जुआं में रेड डालते हुए पुलिस ने दस जुआरियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 23 हजार से अधिक की नगदी बरामद हुई है।
एसपी बाँदा पलाश बंसल ने बताया कि 4 जुलाई को देर रात्रि थाना मटौंध पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम जखौरा से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के 23 हजार 290 रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम कुतुबुद्दीन पुत्र कल्लू खां निवासी धुरहाथोक थाना मटौंध, जितेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी हरसिंहथोक थाना मटौंध, दिलदार मंसूरी पुत्र तफज्जुर मंसूरी निवासी अचारनथोक थाना मटौंध, शिवदयाल पुत्र बिन्दा प्रसाद प्रजापति निवासी अचारनथोक थाना मटौंध, अमर अनुरागी पुत्र छोटेलाल अनुरागी निवासी जखौरा थाना मटौंध, अर्जुन अनुरागी पुत्र प्रकाश अनुरागी निवासी जखौरा थाना मटौंध, विवेक रैकवार पुत्र बाबू रैकवार निवासी जखौरा थाना मटौंध, बालेन्द्र कुमार पुत्र श्यामसुन्दर अनुरागी निवासी जखौरा थाना मटौंध, निजाम पुत्र छोटे खां निवासी जखौरा थाना मटौंध, पुष्पेन्द्र पुत्र राजू कोरी निवासी जखौरा थाना मटौंध बताया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी मो0 जावेद, आरक्षी अच्छेलाल, पुष्पेन्द्र यादव, रवि सिंह शामिल रहे।