छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त की कब्जे से बरामद हुआ भारी मात्रा में हरा गांजा
UP TIMES NEWS- बांदा जनपद में गांजा तस्करों पर कार्यवाही की स्ट्राइक करते हुए नरैनी पुलिस ने गांजा की फसल के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में हरा गांजा बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
एसपी बाँदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य,अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना नरैनी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम जमवारा से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। नरैनी सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि थाना नरैनी पुलिस को क्षेत्र भ्रमण एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम जमवारा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के पीछे बाड़े में अवैध गांजे की खेती किया है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम जमवारा में मौके पर छापेमारी कर अभियुक्त अंसार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी जमवारा थाना नरैनी जनपद गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि मौके से 20 किलो 100 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है। क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त पिछले काफी समय से गांजे का कारोबार कर रहा था। फसल तैयार करने के बाद वह अपने गांव में अवैध गांजे की सप्लाई करता था। इस आशय की सूचना जैसे ही मिली तो प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय के नेतृत्व में पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। छापेमारी करते हुए पुलिस ने गांजे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक इन्दल यादव,आरक्षी सतीश यादव,राकेश सिंह, प्रिया यादव शामिल रही।