विगत 20 जुलाई को कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
नगदी के अलावा चोरों के कब्जे से लोहे का राड तथा प्रयुक्त चार पहिया गाड़ी हुई बरामद
UP TIMES NEWS- जनपद बांदा के कोतवाली देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आधा दर्जन चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से लोहे का राॅड नगदी के अलावा चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, टप्पेबाजी, नकबजनी के मामलों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पिपरी के रहने वाले साकेत सिंह द्वारा 20 जुलाई की रात्रि को अपने घर सें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को आरटीओ चैराहा के पास निर्माणाधीन अस्पताल के सामने ग्राम गुरेह से 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक ताला तोड़ने वाली रॉड़ सहित नगद 18300 रुपए बरामद हुए। कड़ाई से पूंछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि को ग्राम पिपरी में 02 घरों में चोरी की थी जिसमें एक घर में 3500 रुपए नगद तथा 02 चांदी की चूड़ी, 01 जोडी बिछिया व 01 जोडी पायल मिला था तथा दूसरे घर में 01 लोहे का बक्सा हम लोग चोरी करके घर के बाहर तक ले आये थे परन्तु गांव वालों को आता देख हम लोग अपनी चारपहिया गाड़ी से भाग गए थे । चोरी के आभूषणों को हमने राह चलते लोगों को 14800 रुपए मे बेच दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गए आभूषणों की बिक्री से प्राप्त 14800 रुपए व 3500 नगद, कुल 18300 रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम मनीष कुमार साहू पुत्र शिवस्वरूप साहू, जानकी यादव पुत्र लक्ष्मी प्रसाद यादव, रामहित यादव पुत्र रामसुफल यादव, राजकुमार साहू पुत्र रामकिशोर साहू, छोटेलाल यादव पुत्र चुनकू प्रसाद यादव व लवलेश यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासीगण ग्राम वीरा थाना कमासिन बताया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उपनिरीक्षक शमीम अहमद सिद्दीकी, राजेश चन्द्र प्रेमी, आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, उदय सिंह, गोकरण सिंह शामिल रहे।