चोरों के कब्जे से बरामद हुई सात मोटरसाइकिले
कोतवाली नगर तथा अतर्रा पुलिस ने पकड़ा गिरोह
यूपी न्यूज टाइम्स। जनपदीय पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अंतर्जनपदीय बाइक चोरों की गैंग को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वही उनके पास से तमंचे भी बरामद हुए हैं।
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि रविवार की रात थाना अतर्रा पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अतर्रा तहसील के पास मौजूद है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पहुंची तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। पुलिस को देखकर वह भागने लगे। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए तथा कड़ाई से पूछताछ करते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है तथा और भी मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे कुछ ही दूरी पर झाड़ियो में छिपा रखा है। बाइको को वह बिक्री हेतु मध्य-प्रदेश ले जाने वाले थे । पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशादेही पर कुल 05 मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं । पुलिस द्वारा बरामद पांचो गाड़ियो के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये सभी गाड़िया उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व नरैनी रोड अतर्रा, भरतकूप, बांदा रेलवे स्टेशन, कालूकुआं बस स्टैण्ड तथा मध्य प्रदेश से गाड़िया चोरी की गई थी। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी बाबा मन्दिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें तथा तलाशी में उनके कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल कालूकुआं मण्डी के पास से तथा टीवीएस अपाचे काशीराम कालोनी इन्द्रानगर से चोरी की गई है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम अरशद पुत्र इरशाद खान निवासी इन्द्रानगर काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर,विनय रैकवार पुत्र राजेश रैकवार निवासी इन्द्रानगर काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर,सरफराज पुत्र शरीफ निवासी खुटला थाना कोतवाली नगर बताया। गिरफ्तार करने के बाद शहर कोतवाल बलराम सिंह ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। वही अतर्रा थानाध्यक्ष ऋषि देव सिंह ने अभियुक्त महन्त लाल वर्मा पुत्र रामऔतार वर्मा निवासी हस्तम थाना बिसण्डा, रामजीत प्रजापति उर्फ गरीबी पुत्र रामनिहोर निवासी अत्रीनगर थाना अतर्रा को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि चोरों के कब्जे से 7 बाइके तथा तमंचे बरामद हुये हैं।