अपहरण के मामले में वांछित ईनामी को पुलिस ने किया अरेस्ट

बालक के अपहरण करने के मामले में फरार चल रहा था अभियुक्त

अपहरण करने के बाद बालक को बेचने की फिराक में थे आरोपी

UP TIMES NEWS- अपहरण के मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पहले जेल भेजा जा चुका है।
सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम कुम्हेणा गांव में पुरानी रंजीश व पैसे के लालच में जगजीवन वर्मा के 03 वर्षीय पुत्र विनायक को 16.02.2025 को गांव के ही विजय कारण पुत्र ननकू तथा भोलू सहित अरविन्द यादव पुत्र मुन्शी यादव निवासी अहिरानी थाना बिल्हौर जनपद कानपुर के द्वारा अपहरण कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मरका पर अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना मरका पुलिस द्वारा अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तअरविन्द यादव पुत्र मुन्शी यादव निवासी अहिरानी थाना बिल्हौर जनपद कानपुर कई महिनों से फरार चल रहा था। लगातार आरोपों के फरार रहने के चलते पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में थाना बबेरु पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त अरविन्द यादव पुत्र मुन्शी यादव निवासी अहिरानी थाना बिल्हौर जनपद कानपुर को निभौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि अपहरण करने के बाद यह लोग बालक को बेचने के प्रयास में थे। लेकिन सूचना पर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक सैफ अहमद अंसारी, रामेन्द्र सिंह, निक्की पटेल,आरक्षी रजनीश पाण्डेय, नकुल राय,मोहित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!