पिछले कई माह से आरोपी चल रहा था वांछित
UP TIMES NEWS
पिछले कई माह से गोवध के मुकदमे में वांछित चल रहा है अभियुक्त को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गोवध मामलें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीशनल एसपी शिवराज ने बताया कि थाना तिन्दवारी पर 7 मार्च को गोवध मामलें में मुकदमा अपराध संख्या 30/25 अभियुक्त फैजान खान पुत्र असलम खान निवासी नजीराबाद थाना शहर कोतवाली जनपद सतना (म0प्र0) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमे एक अभियक्त अयूब खान उर्फ अईया पुत्र मंजूर खान निवासी रंजीतपुर थाना नरैनी को 3 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चिल्ला बाई पास बांदा से वांछित अभियुक्त फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि अभियुक्त पर पूर्व में भी थाना मटौन्ध में हत्या के प्रयास, आर्मस् एक्ट व गोवध के मामले में अभियोग पंजीकृत है। जिसमे अभियुक्त की जमानत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि अभियुक्त फैजान पिछले काफी समय से वांटेड चल रहा था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। कहा की गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार, आरक्षी प्रेम सिंह शामिल रहे।