बांदा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर
उड़ीसा से गाँजा लाकर जनपद में करते थे सप्लाई
UP TIMES NEWS- एसओजी तथा कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त उड़ीसा से गांजा लाकर जनपद में सप्लाई करते थे।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को अवैध सूखे गांजे के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कनवारा हनुमान मन्दिर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 12.16 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा व आस-पास के जनपदों में महंगे दामों में बेचते है। इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है कि इनके द्वारा कहां-कहां अवैध सूखे गांजे की सप्लाई की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम विवेक गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी गुरहा थोक कस्बा व थाना मटौन्ध, साहिल सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी चांदन थोक कस्बा व थाना मटौन्ध बताया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह,चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय राजेश कुमार मौर्य, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अनुराग पाण्डेय, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र कुमार, संदीप सिंह, गोकुलेश मिश्र, आरक्षी अमित कुमार, जितेन्द्र द्विवेदी, माधव शामिल रहे।