जनपद के सभी थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस
पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना में पहुंचकर सुनी फरियादियों की समस्याएं
UP TIMES NEWS- महीने के दूसरे शनिवार को बांदा जिले के सभी थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पूरे एक्शन में दिखे। पीड़ितों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण भी कराया।
जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये आदेशों के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा थाना कोतवाली देहात व थाना चिल्ला में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कोतवाली नगर में बैठकर शिकायतें सुनी। मौके पर उन्होंने तीन मामलों का निस्तारण कराया। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर ने पैलानी थाने में धावा बोला। यहां कुल तीन मामले आए। जिस पर एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम रजत वर्मा तथा सीओ सौरभ सिंह ने बबेरू कोतवाली में जनशिकायतें सुनी। जहां उन्होंने कई प्रकरण मौके पर निस्तारित कराए। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने फतेहगंज थाने में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्याएं सुनते हुए कई प्रकरण मौके पर निस्तारित कराए। शेष मामलों के निस्तारण हेतु उन्होंने टीमों को तत्काल मौके पर भेजा। एसडीएम नरैनी, सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने कोतवाली नरैनी में जनशिकायते सुनी। उनके समक्ष दो प्रकरण आए। उनके द्वारा टीमों को तत्काल मौके के लिए भेजा गया। नगर मजिस्टेªट संदीप केला तिंदवारी थाना पहुंचकर जनशिकायतें सुनते हुए प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी के साथ मिलकर दो प्रकरण मौके पर निस्तारित कराएं। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनसुनवाई की गयी तथा जनता की शिकायतोंध्समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया है।