कालिंजर स्थित नीलकंठ मंदिर की एएसपी ने देखी व्यवस्थाये
मार्ग का समतलीकरण करवाने के साथ सुरक्षा कर्मियों को किया मुस्तैद
UP TIMES NEWS- श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर एडिशनल एसपी ने जहाँ एक तरफ रास्ते को समतलीकरण कराया। वहीं दूसरी ओर व्यवस्थाये परखने के साथ सुरक्षा के तगड़े प्रबंध भी कराए हैं।
अपर अधीक्षक बांदा शिवराज ने कालिंजर के नीलकंठ मंदिर पहुँचकर रास्ता को समतल कराया। जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कत न हो सके। बता दें कि कालिंजर किले में स्थित श्रावस मास में शिव-भक्त एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में जनपद के अलग-अलग स्थानों में स्थित शिवालयों एव शिव मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन के लिए बड़ी तादाद में नीलकंठ मन्दिर पहुंच रहे हैं। इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में पर्याप्त सुरक्षा व्यस्था एवं यातायात प्रबंध किए गए हैं । इसी के क्रम में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा कालिंजर थाना क्षेत्र में कालिंजर किला में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर एवं थाना बदौसा क्षेत्र में स्थित प्राचीन मड़फा शिव मंदिर में तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान कालिंजर किला स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के रास्ते में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से एकत्रित मलबे को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दीपेंद्र सिंह को पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फतेहगंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन मड़फा शिव मंदिर में तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने की नसीहत दी है।