एसपी के डायरेक्शन पर एक्शन में आई यातायात पुलिस
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट पहनने के लिए स्कूली छात्रों ने किया प्रेरित
BANDA NEWS- लापरवाही से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं होगी। तेज गति से वाहन चलाने वालो के अलावा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध बांदा एसपी ने कार्यवाही का कड़ा रुख अपनाया है। स्कूली छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को जागरुक करने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा पी एम राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ कॉलेज से बस स्टैंड होते हुए कचहरी चौराहा पर आम जनमानस को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रुप से हेलमेट लगाने,शराब पीकर व तीव्र गति से वाहन न चलाने व मोड़ पर इंडीगेटर का प्रयोग करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया । साथ ही अपने-अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को भी जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। यातायात निरीक्षक संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। हर व्यक्ति को नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास करना चाहिए। एसपी पलाश बंसल ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी यातायात नियमों की अनदेखी करें तो संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।