बाँदा-जिले में शुरू हुई “नो हेलमेट नो फ्यूल” मुहिम

एसपी के डायरेक्शन पर यातायात पुलिस ने मुहिम को पकड़ाई रफ्तार

पेट्रोल पंपों में जाकर चलाया जागरूकता अभियान

UP TIMES NEWS- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद जिले के पेट्रोल पंपों में “नो हेलमेट नो फ्यूल” की मुहिम तेज हो गई है। यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप में जाकर जागरूकता पोस्टर लगाते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न दें।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में मंगलवार को “नो हेलमेट–नो फ्यूल अभियान” के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जनपद के कालूकुआं चौराहा रिलायंस पेट्रोल पंप पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने आए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध न कराते हुए हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर लोगों को समझाया गया कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है। यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वह स्वयं एवं अपने परिजनों को वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनने के लिए प्रेरित करें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोका जा सके। इस मौके पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा सहित यातायात कर्मचारी मौजूद रहे । एसपी पलाश बंसल ने कहा कि जिले के पेट्रोल पंपों में “नो हेलमेट नो फ्यूल” की मुहिम को कड़ाई से लागू की जाएगी। जिन पेट्रोल पंप पर संचालकों के द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल दिए जाने की सूचना मिलेगी तो उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

आम लोगों से पुलिस ने की अपील
बांदा पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!