आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद बांदा के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ोसी द्वारा बालिका के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी बालिका अपने घर के पास खेल रही थी। इसी बीच पड़ोसी युवक राजा बाबू आया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सूचना के मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी राजा बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।