बकाया वसूली में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-रीभा

विभागीय अधिकारियों के बाँदा डीएम ने कसे पेंच

विभागवार वसूलीकी डीएम ने की समीक्षा

UP TIMES NEWS- बकाया वसूली में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। लक्ष्य के सापेक्ष्य सभी विभाग वसूली में तेजी लाएं। वसूली को लेकर बांदा डीएम सभी अधिकारियों के पेंच कसे हैं।
बैठक में बाँदा जिलाधिकारी जे0 रीभा ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर करेत्तर वसूली में तेजी लायें तथा लक्ष्य के अनुरूप करों की वसूली को पूर्ण करें। उन्होंने परिवहन एवं आबकारी की वसूली बढाये जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डी की वसूली की समीक्षा में बबेरू एवं अतर्रा में करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अमीन व आरसी की वसूली कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दिये। उन्होंने 10 बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार राजस्व वादों का तेजी से निस्तारण करें, पुराने कोई भी वाद लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने तहसीलों में कम्प्यूटर क्रय किये जाने तथा लेखपालों के बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर दाखिल दफ्तर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित करों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप तेज गति से करें। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों की समीक्षा करते हुए उनके प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। आॅडिट आपत्तियों एवं न्यायालय के वादों का समय पर निस्तारण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, सहित समस्त उप जिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्टेªट सहित तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!