कमिश्नर ने हमीरपुर जनपद के बी-पैक्स हेलापुर खाद केंद्र किया निरीक्षण
ओवर रेट तथा कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए किया निर्देशित
UP TIMES NEWS-
हमीरपुर। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाएं। खाद वितरण के दौरान किसी भी किसान की परेशान किए जाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर शिकायत मिली तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उपरोक्त निर्देश कमिश्नर ने सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान दिए।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार द्वारा उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल के साथ जनपद हमीरपुर स्थित प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) हेलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर 300 बैग डीएपी खाद एवं 400 बैग यूरिया खाद उपलब्ध पाई गई। आयुक्त अजीत कुमार ने केंद्र पर उपस्थित कृषकों से खाद की उपलब्धता व वितरण के संबंध में जानकारी ली। जिस पर किसानों ने बताया कि खाद की उपलब्धता बनी हुई है तथा वितरण सही ढंग से किया जा रहा है। आयुक्त अजीत कुमार ने उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता को निर्देशित किया कि मण्डल के सभी सहकारी समितियों व वितरण केंद्रों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसी भी केंद्र पर खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी केंद्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी खुद भी करते रहें। आयुक्त ने साफ तौर पर कहा कि ओवर रेटिंग, नकली खाद की आपूर्ति या वितरण में लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर एवं दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषकों के हितों की सुरक्षा एवं पारदर्शी खाद वितरण प्रणाली शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को समय से खाद जरूर उपलब्ध कराये। अगर खाद उपलब्धता न करने की शिकायत मिली तो वह तत्काल एक्शन लेकर कार्यवाही करेंगे।