फांसी पर लटका मिला युवक का शव
पिछले कई माह पहले पत्नी ने लिखाया था दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
UP TIMES NEWS- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर घर वालों ने पत्नी के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बांदा जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी नौशाद 28 पुत्र सफीक खान ने शनिवार की शाम फांसी से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया ।सूचना पाकर मृतक के भाई और पिता भी मौके पर पहुंच गए । मृतक के भाई साबिर खान का कहना है कि नौशाद मुंबई में रहकर काम करता था । वह चार दिन पहले घर आया था। तीन माह पहले उसने अपनी पत्नी को पीटा था। इसके बाद पत्नी के मायके वालों ने भी नौशाद के साथ मारपीट की थी। साबिर अली का आरोप है कि उसके भाई की गला घोट कर हत्या कर दी गई है।उसके बाद शव को फंदे लटका दिया गया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय ने बताया कि मृतक की पत्नी ने कुछ माह पहले दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखवाया था। मुकदमा लिखने के बाद से बाद से वह परेशान रहता था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर वालों द्वारा लगाए गए आरोपो पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।