बांदा जनपद के जिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला
UP TIMES NEWS- बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीघवट गांव में एक युवती में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
चिल्ला थाना क्षेत्र के महेदू गांव निवासी अर्चना 30 पत्नी विपिन कुमार ने बुधवार की दोपहर सूने घर में सरिया पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया ।घटना के समय पति सब्जी लेने तिंदवारी चला गया था ।आशा बहू ने टीकाकरण के लिए फोन लगाया लेकिन उसके फोन नहीं उठा मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था ।मामले की जानकारी पति को दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के चचेरे जेठ अमरपाल का कहना है की फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।वह तीन माहे की गर्भवती थी ।वहीं मृतका के पिता देवी दयाल निवासी रेहुटा चित्रकूट ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 2017 में की थी। दहेज के लिए पति प्रताड़ित करता था ।आरोप लगाया है कि पहले उसे करंट लगा का मार डाला। उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वह आगे कार्रवाई की जाएगी।