मां के नाम वृक्ष लगाए जाने की जनपद में जारी है मुहिम
शिक्षकों तथा एनसीसी कैडडेट्सो ने सैकड़ो की तादाद में लगाए वृक्ष
UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में मां के नाम वृक्ष लगाने की चल रही मुहिम के तहत आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के शिक्षकों तथा एनसीसी कैडडेट्सो ने सैकड़ो की तादाद में वृक्ष लगाएं। साथ ही लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने “एक पौधा मां के नाम 2.0 पौधा रोपण अभियान “के अंतर्गत बांदा स्टेडियम जेल रोड गेट के सामने आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के मैदान में वृक्षारोपण किया लगभग 100 पौधे एनसीसी कैडेट ,छात्रों व शिक्षकों के द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम मे आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे, इको क्लब प्रभारी रवि शंकर पाल, लेफ्टिनेंट राम प्रसाद, एनसीसी प्रभारी कमलेश कुमार , परिचारक सुरेश कुमार व अभिषेक सहित एनसीसी कैडेट व छात्र उपस्थित रहे।