डीएम को ज्ञापन देकर विश्व हिंदू परिषद में की मांग
UP TIMES NEWS- धार्मिक स्थलों के आसपास तथा कावण यात्रा के प्रमुख मार्गो में लगी मीट की दुकानों को विश्व हिंदू परिषद ने हटवाए जाने की डीएम से मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने बताया कहा कि सावन माह 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। इस दौरान हिंदू परिवारों की महिलाएं और पुरुष मंदिरों में पूजा और जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा भी निकलती है। डीएम जे रीभा को दिए गए ज्ञापन में संगठन ने कहा कि मंदिरों और कांवड़ यात्रा के रास्तों पर मुर्गा, मछली और मांस-बिरयानी की दुकानें हैं। इन दुकानों से निकलने वाली सामग्री जैसे मांस के टुकड़े, हड्डियां और पंख रास्तों में फेंक दिए जाते हैं। इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। विहिप ने डीएम से मांग की है कि शहर की मांस की दुकानों को बाहरी इलाके में शिफ्ट किया जाए। साथ ही सावन माह में जिले की सभी मांस की दुकानों को मुख्य मार्गों से हटाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर वह खुद कार्रवाई करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी,अशोक ओमर,चंद्र प्रकाश कबीर,दीपक साहू,विवेक सोनी आदि मौजूद रहे।