सूचना पर पुलिस ने बुजुर्गों को समझा बुझा कर जंगल में छुड़वाया सर्प
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। राशन कार्ड से नाम कटने से नाराज एक वृद्ध एक थैले में सांप भरकर आपूर्ति विभाग जा रहा था। इस बीच, सूचना मिलने पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़कर समझाया और उसके बाद सांप को जंगल में छुड़वाया।

शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बुजुर्ग एक सांप लेकर जिला पूर्ति कार्यालय पहुंच रहा है। इस बीच, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पुरानी तहसील के पास पकड़ा। उसका नाम राधेश्याम मौर्य है। उसने पुलिस को बताया कि वह जिला पूर्ति विभाग से त्रस्त होकर ऐसा करने जा रहा था। राधेश्याम ने बताया कि पिछले एक साल से राशन कार्ड में अपने परिवार का नाम जुड़वाने को परेशान था। पिछले साल उसका गरीब कोटे का राशन कार्ड पूर्ति विभाग ने खत्म कर दिया था। केवाईसी के नाम पर उसका राशन कार्ड निरस्त होने से राधेश्याम इस कदर परेशान था कि इससे पार पाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। उसने अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए प्लास्टिक की थैली में कोबरा सांप रखकर उसे जिला पूर्ति कार्यालय ले जा रहा था। राधेश्याम ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए वह कार्यालय जाते-जाते थक गया है। इसी से नाखुश होकर उसने कोबरा सांप जिला पूर्ति कार्यालय साथ ले जाने का प्लान बनाया था।