मथुरा-होटल में मेन्यू की तरह होता था महिलाओं का इस्तेमाल

सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस डाली रेड

संचालक तथा ग्राहक सहित पकड़ी गई 11 महिलाएं

UP TIMES NEWS- मथुरा पुलिस ने एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है। रेड के दौरान संचालक सहित 11 महिलाएं पकड़ी गई है। सेक्स रैकेट का गोरख धंधा पिछले काफी समय से चल रहा था।
मथुरा के गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को दीपक गेस्ट हाउस की महिला रिसेप्शनिस्ट ने जोरदार तरीके से हड़काया था। रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को धमकाने वाले लहजे में कहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां घुस आने की, मालूम है हमारे मालिक कौन हैं। महिला कर्मचारी ने पुलिस को प्रेशर में लेने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के पास पक्की खबर थी। इसलिए अपने साथ महिला पुलिस बल को लेकर गए अधिकारी सीधे गेस्ट हाउस के कमरों में घुस गए। जहां अधिकारियों के द्वारा सघन तलाशी ली गई।

महिलाओ सहित संचालक, ग्राहक अरेस्ट
सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर थाना हाईवे और कोतवाली क्षेत्र के देव गेस्ट हाउस और दीपक गेस्ट हाउस पर छापा मारा था। जहां से 11 महिलाएं, संचालक और एक ग्राहक को पकड़ा था। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

संचालक के बुलाने पर बुकिंग पर आती थीं महिलाएं
सेक्स रैकेट चलाने वाले संचालक जीतू के बुलाने पर महिलाएं बुकिंग पर आती थीं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया दलाल जीतू प्रति कस्टमर के हिसाब से महिलाओं को 600 रुपये देता था। पकड़ी गईं महिलाएं दिल्ली, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर और हरियाणा की हैं। सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से महिलाओं को जमानत पर छोड़ दिया है। जबकि गेस्ट हाउस संचालक दीपक खंडेलवाल और दलाल जीतू को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!