आयोजित बैठक में डीएम ने विभाग वार परखी कार्यों की प्रगति
UP TIMES NEWS- भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बाँदा डीएम ने हर क्षेत्र में नेट की उपलब्धता कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी बाँदा जे0 रीभा की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में योजनाओं को संतृप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत मानक के अनुरूप कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण रजिस्टर तैयार करने तथा संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के साथ टीबी, हाईपरटेंशन, डायबटीज आदि रोगियों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी सैम/मैम बच्चों का चिन्हाकंन कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाए तथा आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालय, शुद्ध पेयजल सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध करायी जाए। डीएम जे रीभा ने भूगर्भ जल स्तर में सुधार किये जाने हेतु रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने एवं अत्याधिक जल दोहन को रोके जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र बिसण्डा में इन्टरनेट की सुविधा में सुधार करने के साथ अन्य क्षेत्रों में भी नेट सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश बीएसएनएल को दिये। शिक्षा में सुधार हेतु कक्षा-8 से 9 के बच्चों को स्कूल छोडने पर उनका दाखिला कराये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। उन्होंने कौशल विकास के अन्तर्गत नवयुवकों को प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई को दिये। ग्रामीण एवं दूरस्थ स्तर पर बैंकिंग सुविधा बढाये जाने की सुविधा किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।