घर से मीट लेने के लिए बाजार गई थी महिला
UP TIMES NEWS- गैंग रेप करने के दौरान एक आरोपी ने महिला के साथ इस कदर हैवानियत की कि उसकी तड़प पर मौत हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है।
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा को बढ़ा दिया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी अनुज रावत व उसके साथी देशराज ने महिला के साथ गलत काम किया था। इसके बाद अनुज ने उनके साथ हैवानियत को अंजाम दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी। देर रात पुलिस ने देशराज को भी गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अनुज व देशराज महिला के गांव से एक किलोमीटर दूर माईजीपुरवा गांव में रहते हैं। वे लोग महिला को पहले से जानते थे। 31 अगस्त की शाम महिला खुर्दही बाजार मीट लेने के लिए गई थी। वहां आरोपी अनुज और देशराज भी थे। मीट लेकर महिला घर लौटने लगी तो आरोपियों ने उसका पीछा किया। महिला के घर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन किनारे आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी अनुज ने उनके साथ हैवानियत की। इससे महिला की मौत हो गई थी। अगले दिन शव मिला था।
आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि घटना के तीन दिन बाद उसे व देेशराज को पता चला कि महिला की मौत हो गई है। इसके बाद वे लोग घर छोड़कर भाग गए थे। वहीं हत्या का केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल अनुज व देेशराज की पहचान की थी। वहीं, नामजद छोटी की मामले की भूमिका नहीं मिलने पर पुलिस उसे क्लीन चिट देने की बात कही रही है। पुलिस ने बताया कि नामजद छोटी का किसी भी प्रकार का कोई रोल नही है। उसकी नामजदगी गलत पाई गई है।