लखनऊ-छांगुर बाबा के रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले अफसर हुए सम्मानित

संभल एसपी सहित डीएसपी को किया गया सम्मानित

UP TIMES NEWS- बलरामपुर में छांगुर बाबा के रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले एसपी तथा डीएसपी को पदक से सम्मानित किया गया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला और आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात महिला आरक्षी प्रियांशी प्रजापति को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। बता दें कि संभल के एसपी के नेतृत्व में करीब 100 करोड़ रुपए का फर्जी तरीके से बीमा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। बीती 18 जनवरी से अब तक 17 विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब 10 साल से सक्रिय यह गिरोह मरणासन्न अथवा जल्द मरे लोगों को तलाश कर तथा बीमा कम्पनियों व बैंक कर्मचारियों से साठगांठ कर ऐसे व्यक्ति का फर्जी बीमा कराकर सारी बीमित राशि हड़प लेते थे। इस गिरोह द्वारा कई लोगों की हत्या तक करने एवं मृत लोगों के नाम पर फाईनेंस कम्पनियों से साठगांठ कर नये ट्रैक्टर भी फाईनेंस कराये जाते थे। पुलिस अधीक्षक, सम्भल के नेतृत्व में पुलिस को ऐसे 27 ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता मिली, जो उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आसाम, महाराष्ट्र आदि राज्यों में फाईनेंस कराये गये थे। गिरोह के सदस्यों द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर एक वर्ष के अन्तराल में 2 हजार से ज्यादा आधार कार्ड में बदलाव किया गया। लगातार फर्जीवाड़ा के चलते यह दलदल में फंसते चले गए।

रैकेट का भंडाफोड़ करने पर मिला पदक
जमालुद्दीन उर्फ़ छांगूर शाह उर्फ़ पीर बाबा की जांच करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला को भी उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है। जांच में सामने आया था कि छांगुर देश की डेमोग्राफी परिवर्तित कर इस्लामिक देश बनाने की मंशा से एक संगठित गिरोह चला रहा था। इसके लिए विदेशों से फंडिंग हासिल की जा रही थी। उससे संबंधित 40 से अधिक विदेशी एवं भारतीय बैंक खातों की जांच की गई, जिसमें स्विस बैंक के खाते भी शामिल हैं। जांच में 100 करोड़ से अधिक विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ था। छांगूर द्वारा षड्यंत्र कर हिंदू छद्मनाम से मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम में धर्मांतरण कराकर निकाह कराने का खुलासा हुआ। औरैया, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, बलरामपुर आदि जिलों की नाबालिग लड़कियों, महिलाओं व पुरुषों को धोखे से अथवा जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराए जाने के सबूत मिले। इसमें विभिन्न प्रदेशों एवं विदेशियों की संलिप्तता का खुलासा भी हुआ। ठाकुर बाबा को अर्स से फर्श में लाने में दोनों अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!