रेलवे स्टेशन में विभीषिका दिवस पर आयोजित हुई प्रदर्शनी
UP TIMES NEWS- गुरुवार को रेलवे स्टेशन में विभाजिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
रेलवे स्टेशन में गुरुवार को वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक राजीव पांडे, अनिल कुमार गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक, तौहीद अहमद वरिष्ठ लिपिक एवं स्टेशन प्रबंधक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत बताया गया कि संसार का भारत-पाकिस्तान का सबसे बड़ा बटवारा रहा है। इस दौरान लाखों की तादाद में त्रासदी झेलने के साथ अपनी जाने गवाई है।