बाढ़ प्रभावित गावों में रखे नजर

डीएम,एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

डीएम ने पुल निर्माण के प्रस्ताव भेजे जाने के दिये निर्देश

UP TIMES NEWS- शनिवार को डीएम तथा एसपी ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अमरा रपटा तथा नाला का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को आने-जाने के लिए नाव के प्रबंध कराए जाने के निर्देश दिए।
बाँदा जिलाधिकारी जे0 रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील पैलानी के विकास खण्ड जसपुरा के अन्तर्गत सम्भावित बाढ प्रभावित क्षेत्र अमरा रपटा एवं डोंगर नाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अमरा रपटा का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित अधिकारियों को नाव की व्यवस्था कराये जाने तथा पक्का पुल बनाये जाने हेतु आरईडी के अधिशाषी अभियंता को सर्वे कर प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने डोंगर नाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए वर्षा के मौसम में नाले में जल भराव होने पर आवश्यक व्यवस्थायें करने तथा लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आरईडी के अभियंता को इस नाले पर पुल बनाये जाने के दो करोड़ का प्रस्ताव जो शासन को भेजा गया है, शीघ्र धनराशि स्वीकृत कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम जे. रीभा ने कहा कि बाढ़ के दृष्टिगत अधिकारी निरंतर नजर बनाए रखें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें। बाढ़ के दौरान बिल्कुल जोखिम न लें। अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं। इधर एसपी पलाश बंसल ने थाना पुलिस को भी निरंतर माॅनिटरिंग के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!