कारगिल विजय दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों को किया गया सम्मानित
आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम
UP TIMES NEWS-
आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में शौर्य और पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। आयोजन के उपरांत सैनिको को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे।
शनिवार को आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सदर विधायक ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य जीत नहीं, यह हमारे वीर जवानों की अटूट निष्ठा, अद्वितीय बलिदान और भारत माता के प्रति उनकी अटल आस्था का प्रतीक है। अखिल भारतीय कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने कहा कि सैनिकों के शौर्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वीर जवानों की बदौलत हमें कारगिल में विजय प्राप्त हुई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत ने की। अतिथि के रूप में, प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय,राजू सिंह फौजी, अखिल भारतीय कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति, हरिचंद्र सोनकर,अमित सेठ भोलू, संतोष नायक , सुरेंद्र मिश्रा,एस. बी. सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता संतू सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया।