कोच सहित कबड्डी खिलाड़ियों का किया गया गर्म जोशी से स्वागत
आगरा में आयोजित होगी प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
UP TIMES NEWS- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये मण्डलीय सीनियर महिला टीम प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से बाँदा टीम आगरा के लिए रवाना हुई। जिसमें बाँदा जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव कमल किशोर यादव के साथ जनपद बाँदा से अल्सिफा,जिया,रचना,पूजा, अंजली, सत्यंगी, श्रेया आदि महिला खिलाड़ी होगें। इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व विजई भव:के लिये जिला कबड्डी एसोसिएशन के सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट एवं अपोलो टेली क्लीनिक शाखा बांदा प्रभारी डा. रमाकान्त द्विवेदी व सह प्रभारी प्रवीण पाण्डेय,जीआरपी थाना प्रभारी नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री ने पुलिस टीम के साथ सचिव कमल किशोर व महिला खिलाडियों को पुष्प भेट कर मुंह मीठा कराया। साथ ही टीमो को बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ तथा प्रतियोगिता में विजई होने की शुभकामनाएं दी गई।