500 रुपए लेकर सिपाही हिस्ट्रीशीटर की कराता था बात
विगत दिनों हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी को फोन कर दी थी धमकी
UP TIMES NEWS- हिस्ट्रीशीटर के द्वारा कारोबारी को धमकी देने के मामले में सिपाही तथा महिला अधिवक्ता का नाम सामने आया है। दोनों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है। 500 लेकर सिपाही हिस्ट्रीशीटर की बात कराता था।
हवालात ड्यूटी में तैनात सिपाही बंटी ठाकुर ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत को धमकाने के लिए मोबाइल उपलब्ध कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब बंटी समेत हवालात से सटे चैंबर में बैठने वाली महिला अधिवक्ता सना का नाम सामने आया। सिपाही बंटी ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सारी बात सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद देर शाम लिखा-पढ़ी करके जेल भेज दिया।
कारोबारी के धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल
मंगलवार को थाना चिरगांव के पहाड़ी चुंगी निवासी कारोबारी अनिल कुमार जैन ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत के खिलाफ मोबाइल से जान से मार डालने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके मोबाइल पर धमकाने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वह साफ-साफ गोली मारने की बात कह रहा था। अनिल के आरोप से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। अनिल जैन के कॉल डिटेल खंगालने पर जिस नंबर से धमकाने की बात सामने आई वह खुशीपुरा निवासी सना का निकला। छानबीन करने पर पुलिस कोमालूम चला कि सना कचहरी में प्रैक्टिस करती है। सना से ही पुलिस को हालात ड्यूटी में तैनात बंटी ठाकुर निवासी धौलपुर के बारे में पता चला। शुक्रवार को पुलिस ने बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के सामने सिपाही बंटी ने सारी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि पांच सौ रुपये लेकर वह पेशी पर आने वालों की बात करता था। इसके लिए फोन सना से लेता था।
हवालात ड्यूटी में तैनात था सिपाही
सिपाही बंटी ठाकुर 2023 से झांसी में है। पुलिस लाइन से उसकी पिछले छह माह पहले हवालात डयूटी लगाई गई थी। तब से वह वहीं ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान उसका परिचय हवालात से सटे चैंबर में बैठने वाली सना से हो गया। बंटी ने ही सना को मोबाइल लाने के लिए राजी किया। सना के पास एक सिम था। रोजाना सुबह वह मोबाइल घंटी को थमा देती थी। इसके बाद मोबाइल बंटी के पास रहता था। वह पेशी पर आने वाली से पांच सौ रुपये लेकर उनकी किसी भी नंबर पर बात करा देता था। वीरेंद्र ने भी बंटी से फोन लेकर कारोबारी अनिल जैन को दो बार धमकाया। पुलिस की जांच में पूरा राज आ गया है।
सस्पेंड के साथ विभागीय जांच के आदेश
सिपाही बंटी ठाकुर का इस मामले में नाम सामने आने के तुरंत बाद एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने उसे निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि कारागार डयूटी लगाने की भी जांच होगी। इसमें भी बदलाव लाया जाएगा।