जबलपुर- बदमाशों ने बैंक से लूटा 14 किलो सोना

सोने के अलावा 5 लाख की नगदी लेकर हुए फरार

प्राइवेट बैंक में घुसकर तीन बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

UP TIMEWS NEWS- मध्य प्रदेश के जबलपुर में बैंक में घुसे बदमाशों ने लूटपाट कर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर बैंक से 14 किलो सोना तथा 5 लाख नगदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जबलपुर के खितौला थानान्तर्गत सोमवार की सुबह एक निजी बैंक के खुलते ही हेलमेट पहनकर पहुंचे तीन युवकों ने धावा बोलकर पिस्टल की नोंक पर 14 किलो सोना तथा पांच लाख रुपये नगद लूट करने के बाद फरार हो गए। तीनों आरोपियों ने 20 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बाहर निकलने के बाद मोटरसाइकिल लेकर खड़े दो साथियों के साथ बैठकर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में तीन युवक सुबह 8.50 बजे हेलमेट पहनकर पहुंचे। बैंक पूरी तरह से खुली भी नहीं थी।

फाइनेंस बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी ही उपस्थित थे। युवकों ने पिस्टल की नोक पर कर्मचारियों के कब्जे में लिया और स्ट्रांग रूम में रखा लगभग 14 किलो 800 ग्राम सोना तथा 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। आरोपियों के इंतजार में उनके दो साथी पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए थे। आरोपी युवकों ने 20 मिनट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया और 9.10 बजे साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर हाईवे से जबलपुर की तरफ फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!