घर-घर मनाया जाएगा आजादी का महोत्सव

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जनपद में तीन चरणों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

UP TIMES NEWS- हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी को लेकर डीएम की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए अलग-अलग चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने की डीएम ने जिम्मेदारी सौंपी है।

जिलाधिकारी बाँदा जे. रीभा की अध्यक्षता में महर्षि बाम देव कलेक्ट्रेट सभागार में 02 से 15 अगस्त, 2025 तक चलने वाले हर-घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर पर सम्मानपूर्वक तिरंगा झण्डा लगाया जाए। साथ ही तिरंगा लगाते समय सेल्फी लेकर निर्धारित पोर्टल www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने जागरूकता अभियान चलाकर तिरंगे झण्डे के मान-सम्मान व नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को चिन्हित स्थानों पर झण्डा लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण (02–08 अगस्त) के बीच स्कूलों की दीवारों को तिरंगा थीम से सजाना,तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता,तिरंगा राखी निर्माण व सैनिकों/पुलिसकर्मियों को भेजना,सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगों से सजावट,महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा राखी निर्माण। वहीं दूसरा चरण (09–12 अगस्त) के बीच आयोजित होगा। जिसमें तिरंगा महोत्सव के रूप में आयोजन,तिरंगा मेला, प्रदर्शनी और म्यूजिकल कॉन्सर्ट,सूचना विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। तीसरा चरण (13–15 अगस्त) के बीच शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों, होटलों, अमृत सरोवरों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण,तिरंगे की प्रकाश व्यवस्था,तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करने की मुहिम चलेगी। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग 06 अगस्त तक डे-वाइज कार्ययोजना उपलब्ध कराएं। इसके अलावा खादी के तिरंगे झण्डों का ही उपयोग किया जाए। पेट्रोल पंपों पर तिरंगा लाइटिंग, राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में वृक्षारोपण भी किया जाए। शहरी क्षेत्रों में सभासद व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों की सहायता से तिरंगा लगाने की व्यवस्था के प्रबंध किए जाएं, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)कुमार धर्मेन्द्र, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर ,खण्ड विकास अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!