जनप्रतिनिधियों तथा डीएम की मौजूदगी में आयोजित हुआ किट वितरण कार्यक्रम
किट वितरण से लाभान्वित हुए दर्जनों महिला तथा पुरुष खिलाड़ी
UP TIMES NEWS- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में युवा मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार रहे। उनके द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 25 युवा एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मंत्री ने युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में मंगल दलों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर सक्रिय और सशक्त रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता का विकास करता है, बल्कि आत्मअनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक सौहार्द का भी माध्यम है। कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी बांदा जे रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभागी मंगल दलों के सदस्यगण उपस्थित रहे।