सड़कों में गोवंश मिले तो नहीं होगी खैर

गौ संरक्षण केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

गंदगी मिलने पर सफाई व्यवस्था कराई जाने के लिए निर्देश

UP TIMES NEWS- गोवंशों के संरक्षित कर जाने के लिए बांदा डीएम ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। डीएम ने निर्देशित किया है कि अगर सड़कों में गोवंश नजर आए तो खैर नहीं होगी।

सड़कों में खुला घूम रहे गोवंश के संरक्षित कराए जाने को लेकर डीएम जे रीभा ने एक बार फिर कमर कसी है। गौसंरक्षण केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही निर्देश दिए कि कोई भी गोवंश सड़कों में नजर नहीं आना चाहिए। अगर सड़कों में गोवंश घूमते मिले तो वह कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। गौसंरक्षण केन्द्र में गंदगी मिलने पर डीएम जे रीभाने कड़ी नाराजगी भी जताई है।
जिलाधिकारी जे0 रीभा ने मंगलवार को विकासखंड बड़ोखर खुर्द के गौ संरक्षण केंद्र महोखर एवं तिंदवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने महोखर के गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए भूसा की चरही के पास कीचड़ एवं जल भराव की स्थिति को देखते हुए तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि सफाई के पश्चात गौवंशों को संरक्षित कराएं। डीएम जे0 रीभा ने कहा कि किसी भी दशा में सड़क पर गौवंश विचरण करते हुए न दिखाई दे, क्योंकि महोखर बाईपास पर गौवंशों के सड़क पर बैठने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में गौवंशों हेतु भूसा, चारा, पेयजल एवं छाया आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौ आश्रय स्थल तिलवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल की साफ सफाई ठीक पाई गई। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल गौवंशों को संरक्षित किया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि नाग पंचमी के समय मुनादी कराई जाएगी, कि पशुपालक अपने पशुओं को बांधकर रखें ऐसी बुंदेलखंड में परंपरा है। इसके उपरांत गौवंशों को संरक्षित किया जाएगा। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!