बाँदा जनपद के पिपरखेरवा गाँव मे हुआ हादसा
चपेट में आकर कई हुए घायल,डीएम ने लिए हालचाल
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरखेरवा गाँव मे बारिश के दौरान अचानक एक मकान गिर गया। जिसमें परिवार के 9 लोग दब गए। सभी को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। डीएम जे रीभा ने अस्पताल पूँछकर घायलों के हालचाल लेने के साथ पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
गौरतलब हो कि बांदा जनपद में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित है। वही केन के अलावा यमुना नदी भी उफान पर है। नदी की चपेट में आने से जहां दर्जनों गांव प्रभावित हैं। नाव की मदद से गांव वालों की आवाजाही हो रही है। इसके अलावा तेज बारिश के चलते जिले के दर्जनों गांव में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। गांव टापू बने हुए हैं। बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी खेरवा गांव में बारिश के दौरान छोटा कुशवाहा का मकान भर भराकर गिर गया। जिसमें परिवार के 9 सदस्य मलबे में दब गए। सूचना के मिलने पर तत्काल सीओ बबेरू सौरभ सिंह,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,ओरन चौकी प्रभारी हरिशरण सिंह तत्काल प्रभाव में मौके पर पहुँचे। घायल छोटा कुशवाहा पुत्र छेदीलाल,विमला पत्नी छोटा कुशवाहा,पुष्पेंद्र पुत्र छोटा,आरोही पुत्री छोटा,चंद्रप्रभा पत्नी छेदीलाल,गोलू पुत्र छोटा, मंदाकीनि पत्नी अमरसिंह,दिव्यांशु पुत्र अमर सिंह, प्रतीक्षा पुत्री अमर सिंह को तत्काल एंबुलेंस की मदद से बिसंडा पीएचसी भिजवाया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सको ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर गया। जहाँ मासूम आरोही तथा पुष्पेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर तत्काल डीएम जे रीभा अस्पताल पहुँची। जहां डीएम ने घायलों के हालचाल लेने के साथ चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।