हमीरपुर-मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

कमिश्नर ने अस्पताल विद्यालय सहित खाद्य वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

खाद वितरण के उपरांत कमिश्नर ने किसानों से लिया फीडबैक

UP TIMES NEWS- अस्पताल,विद्यालय सहित खाद केंद्र का कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं देखने के साथ आयुक्त ने लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर बरतने पर उन्होंने कार्यवाही का भी अल्टीमेट दिया है।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार द्वारा हमीरपुर जनपद के तहसील राठ,जनपद हमीरपुर में पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र-राठ, बी-पैक्स कुल्हैण्डा (पहाड़ीगढ़ी),उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर, अस्थायी गौशाला सैदपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राठ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषक सेवा केन्द्र राठ एवं बी-पैक्स कुल्हैण्डा पर क्रमशः 40-50 एवं 50-60 कृषक खाद लेने के इंतजार में खड़े मिले। पूछताछ के दौरान किसानों ने आयुक्त अजीत कुमार को बताया कि उन्हें समय से खाद मिल रही है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान दोनों केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध पायी गयी। आयुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलें, पारदर्शिता के साथ खाद वितरण सुनिश्चित करें तथा कालाबाजारी, टेगिंग अथवा लापरवाही की शिकायत कदापि प्राप्त न हो। तत्पश्चात आयुक्त अजीत कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में कुल 223 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। सभी अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा मिड-डे-मील वितरण संतोषजनक पाये गये। बच्चों ने ड्रेस एवं किताबें प्राप्त होने तथा अध्यापकों द्वारा अच्छे ढंग से पढ़ाये जाने की जानकारी दी। आयुक्त अजीत कुमार ने निर्देशित किया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ वातावरण एवं बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाये। अस्थायी गौशाला सैदपुर में निरीक्षण के समय कोई भी गौवंश संरक्षित नहीं पाया गया। इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर से तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राठ में चिकित्सकों द्वारा आज लगभग 400 मरीजों की ओपीडी की गयी है। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी क्रियान्वयन, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। किन्तु अस्पताल परिसर के बाहर पानी का जमाव एवं लम्बी घास देखी गयी। आयुक्त ने उप जिलाधिकारी, राठ को निर्देशित किया कि उक्त कमियों का तत्काल निस्तारण करायें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से परिसर के बाहर सफाई, जल निकासी एवं सौन्दर्यीकरण कार्य करायें, जिससे मरीजों एवं तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयुक्त अजीत कुमार ने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकताओं एवं जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रत्येक विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से आमजन तक पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!