नजार देख हर कोई रह गया दंग
UP TIMES NEWS- सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में युवती ने एक युवक का थप्पड़ों से जमकर स्वागत किया। यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया।
जनपद हमीरपुर के रेलवे स्टेशन रागौल पर सोमवार की सुबह एक युवती ने मनचले युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए। मामला युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर युवक द्वारा टिप्पणी किए जाने का बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह मौदहा के रागौल रेलवे स्टेशन पर यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर खजुराहो से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी प्लेटफार्म पर मौजूद एक युवती ने युवक को खरी खोटी सुनाते हुए उसे पर पीटना शुरू कर दिया। यह देख वहां मौजूद यात्रियों की भीड़ लग गई। युवती युवक पर अपनी भड़ास निकालकर दूसरी तरफ चली गई। तभी पैसेंजर ट्रेन आने पर सभी यात्री उसमें सवार होकर निकल गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस घटना के दौरान जीआरपी पुलिस व रेलवे स्टेशन का स्टाफ नदारद रहा। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल युवती के सोशल मीडिया अकाउंट में टिप्पणी करने का विवाद बताया जा रहा है। घटना रेलवे स्टेशन की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी l वहीं पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।