अफसरो के साथ मिलकर ठेकेदारो ने किया खेल
UP TIMES NEWS-करोड़ों रुपए कीमत के निकले ग्रेनाइट पत्थरों का आज तक कुछ आता पता नहीं है। वही इस मामले में अफसरो को तलब किया गया है।
लहचूरा बाध के निर्माण के समय निकले 5.67 करोड़ रुपये कीमत के ग्रेनाइट पत्थरों का आज तक पता नहीं चल सका। सिंचाई अफसरों के साथ ठेकेदारों ने मिलकर करोड़ों रुपये के बेशकीमती पत्थर गायब कर दिए। कैग ने अपनी लंबी जांच पड़ताल के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी। रिपोर्ट में ग्रेनाइट की लागत वसूल किए जाने समेत दोषी अफसरों की जवाबदेही तय करने की बात भी कही। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बाणसागर नहर परियोजना एवं चौधरी चरण सिंह लहचूरा डैम आधुनिकीकरण परियोजना के सतत सिंचाई के प्रतिफल के निष्पादन कार्यों का ऑडिट किया था। इस रिपोर्ट में लहचूरा और पहाड़ी डैम में बरती गई,कई अनियमितताएं उजागर हुई। डैम से निकले करोड़ों के ग्रेनाइट पत्थरों में भी घोटाला हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक सात साल बाद नहीं है अता पता
कैग रिपोर्ट के मुताबिक बांध निर्माण के दौरान ठेकेदार मेसर्स ईपीआई के साथ किए गए करार में प्रावधान था कि बांध एवं इसके साथ जुड़े कार्यों के लिए खुदाई के दौरान मिली सामग्रियों का इस्तेमाल परियोजना की विभिन्न संरचनाओं के निर्माण में होगा। लेखा परीक्षा के दौरान पाया गया कि 9 साल तक हुई खुदाई के दौरान 2.78 लाख घन मीटर ग्रेनाइट पत्थर निकले। कार्यस्थल के पास यह पत्थर स्टॉक किया गया। स्टॉक लेखे में भी यह दर्ज हुआ, लेकिन करार के प्रावधानों के विपरीत पूरा ग्रेनाइट पत्थर ठेकेदार को निर्गत कर दिया गया। हालांकि इस दौरान करीब 1.50 लाख घन मीटर ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग निर्माण में हुआ। शेष 5.67 करोड़ रुपये कीमत का 1.28 लाख घन मीटर ग्रेनाइट पत्थर का अभी तक पता नहीं चल सका। कैग ने इसके बारे में सिंचाई अफसरों से जवाब भी मांगा, लेकिन खंड के अफसर कार्य पूरा होने की तारीख से सात साल बाद भी ग्रेनाइट पत्थर ठेकेदार के पास होने के बारे में कुछ नहीं बता सके।
गड़बड़झाला में अफसर किए गए तलब
कैग की आपत्ति के बाद भी सिंचाई अफसरों ने 1.28 लाख घन मीटर ग्रेनाइट पत्थर की वापसी के लिए भी कोई पत्राचार किया और न ठेकेदार से ग्रेनाइट पत्थरों की कीमत आरोपित करके वसूली हुई। कैग के प्रतिवेदन शासन भेजा। शासन की और से दिए जवाब में कहा गया कि एमओयू के अनुसार खुदाई में प्राप्त सामग्रियां प्रयोग के लिए उपयुक्त न होने के कारण ठेकेदार से कोई बसूली नहीं हुई। कैग ने शासन के में इस जवाब को मानने से इन्कार करते के हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा कि खुदाई के दौरान निकले ग्रेनाइट को समुचित तौर पर स्टॉक किया गया क था। इस माह रिपोर्ट के आधार पर अफसरों को तलब भी किया गया है। वही हो रही लेट थी पर भी सवाल उठ रहे हैं।