बाँदा-झालरों की रोशनी से जगमगाएंगे सरकारी भवन

जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस में जिले में रहेगी कार्यक्रमों की धूम

UP TIMES NEWS- जिले में डीएम ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सरकारी भवनों को 15 अगस्त के एक दिन पूर्व झालरों के लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में 15 अगस्त, 2025 स्वतंत्रता दिवस को हर्सोल्लास एवं धूम-धाम से मनाये जाने सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम जे रीभा ने निर्देश दिये रात्रि में 14 एवं 15 अगस्त को ऐतिहासिक भवनों/स्मारकों,पार्क एवं सरकारी भवनों, ब्लाक में शहीद स्मारकों एवं समस्त ग्राम पंचायत भवनों आदि में झालरों से रोशनी की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशाषी अधिकारी विद्युत को निर्देश दिये। दिनांक 15 अगस्त को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनों किया जायेगा,जिसमें प्रातः 06ः30 बजे सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी, जिसमें साक्षरता, देशभक्ति, शहीदों की स्मृति से सम्बन्धित बैनर लेकर नारे लगाते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं केे बच्चे प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रभातफेरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यालय/काॅलेज को रनिंग शील्ड प्रदान की जायेगी।

प्रातः 06ः30 बजे नगर की दो मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 07ः00 बजे सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई व माल्यार्पण। समस्त सरकारी/गैरसरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 08ः30 बजे मैराथन दौड एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता, प्रातः 09ः30 बजे दृष्टि बाधित छात्रों को निःशुल्क चश्मा वितरण एवं मोतियाबिन्द का परीक्षण जिला चिकित्सालय बांदा में होगा। प्रातः 10ः00 बजे आवासीय विकलांग विद्यालय बांदा/राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय महोखर एवं जिला अस्पताल पुरूष/महिला में फल एवं मिष्ठान वितरण जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज में प्रदर्शनी, प्रातः 11ः00 बजे जिला कारागार बांदा में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे निर्धारित स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रातः 11ः30 बजे जिला अस्पताल बांदा बृहद रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षकों एवं अन्य लोंगो द्वारा रक्तदान किया जायेगा। 12ः00 बजे विकास प्रदर्शनी/झांकी का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं पेन्टिंग प्रतियोगिता आर्यकन्या इण्टर काॅलेज बांदा में सीनियर वर्ग, छात्रसाल प्राथमिक पाठशाल स्टेशन रोड बांदा में जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए। अपरान्ह 02ः00 बजे आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज बांदा में भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता। 04ः00 बजे खेल-कूद प्रतियोगिता पं0जेएन0पीजी डिग्री काॅलेज में सम्पन्न होगी। 05ः00 बजे भूरागढ़ में सैनिक कल्याण एवं पुुर्नवास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 अगस्त को सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी तहसीलों में इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करायेंगे। इसी प्रकार जनपद के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडए,उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!