पाकिस्तान तथा यूके के नम्बरों से युवती को किया जा रहा था ब्लैकमेलिंग
UP TIMES NEWS- विदेशी नंबरों के जरिए धमकी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गोरखपुर के गोला थाना इलाके की युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला युवक भारत में ही रहकर पाकिस्तान-यूके के मोबाइल नंबर के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी के जरिये व्हाट्सएप चैट और कॉल पर बात करता था। ये नंबर उसने टेलीग्राम की आईडी से बिटक्वाइन और यूएसडीटी का भुगतान कर लिया था। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी। पाकिस्तान (+92) और यूके(+44) वाले नंबर आरोपी बंद कर चुका है। उसे जिन नंबरों पर रुपये यूपीआई किए गए थे, वे भी बंद मिल रहे हैं। अब इस मामले में पुलिस के साथ साइबर और केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। एजेंसियों के हत्थे इन नंबरों की डिटेल लग गई है। जांच से जुड़े एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराध के ऐसे अपराधियों की कार्यप्रणाली शातिराना होती है। पहले वे खुद टेलीग्राम की आईडी से जुड़ते हैं। टेलीग्राम चैनल पर आराम से डार्कवेब और विदेशी नंबरों (वर्चुअल) को आसानी से उपलब्ध कराए जाने के लिए भुगतान करते हैं। सूत्रों की मानें तो ठीक ऐसे ही इस युवक ने भी टेलीग्राम चैनल से पाकिस्तान और यूके का नंबर एक साथ लिया था। वर्चुअल नंबरों के लिए टेलीग्राम चैनल पर भारतीय रुपयों का लेन-देन नहीं किया जाता है। ऐसा इसलिए कि ये भारतीय रुपये सीधे किसी न किसी भारतीय बैंक से जुड़े होते हैं और इससे भुगतान करने पर ऑनलाइन नंबर से सर्वर पर आईपी ट्रेस किया जा सकता है। बिटक्वाइन और यूएसडीटी क्वाइन डिजिटल करेंसी होती है जो ट्रेस नहीं हो सकती। चैनलों पर डार्कवेब वाले इन नंबरों की सेल भी लगाते हैं। भुगतान करने के बाद टेलीग्राम पर ही नंबर भी मिल जाता है लेकिन ऐसा काफी कम होता है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में भी टेलीग्राम से ही ये नंबर लिए गए। आरोपी ने टेलीग्राम से ओटीपी के जरिये व्हाट्सएप कमांड हासिल की हुई है। आशंका है कि आरोपी ने बिटक्वाइन या यूएसडीटी के जरिये भुगतान करके इसे हासिल किया और फिर व्हाट्सएप चलाने लगा। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही युवती के बैंक खाते की डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।