गोंडा- जमीन के मामले में फंसे केंद्रीय मंत्री,बढ़ी मुश्किले

एमपी एमएलए कोर्ट ने मंत्री सहित कई के विरुद्ध मुकदमा के दिए निर्देश

UP TIMEWS NEWS- जमीन के मामले में केंद्रीय मंत्री बहुत ही बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने मंत्री सहित कई के विरुद्ध मुकदमा के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर के आदेश से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जमीन का बैनामा कराकर धमकाने के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश अपेक्षा सिंह ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, उनके निजी सचिव राजेश सिंह समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल, ग्राम भिटौरा निवासी अजय सिंह का आरोप है कि विपक्षियों ने उनकी पत्नी मनीषा सिंह के नाम बैनामाशुदा 16 डिसमिल भूमि का पुनः बैनामा तीन साल पुराने स्टांप पर बैकडेट में कथित महिला मिथलेश रस्तोगी निवासी जवाहर नगर व शेष भूमि कांती सिंह निवासी ग्राम बेनीपुर के नाम करा दिया। वही इस मामले में केंद्रीय मंत्री का कोई बयान नहीं आया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!