गर्भपात की दवा न देने से क्षुब्ध युवती ने दी जान

युवती के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

UP TIMES NEWS- पति ने गर्भपात की दवा देने से मना कर दिया तो नाराज होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।


जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव के मजरा बोड़ा पुरवा निवासी 22 वर्षीय मंजू देवी पत्नी रीशू आरख तीन माह की गर्भवती थी। शुक्रवार की रात कमरे के अंदर पंखा की हुक पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। कुछ देर बाद पति की नीद खुली तो देखा उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के सास सुक्खू देवी ने बताया कि मंजू तीन माह की गर्भवती थी। उसी गांव में मंजू की बुआ रहती है। मंजू का कहना था कि गर्भवती होने की जानकारी उसकी बुआ का न होना चाहिए वह गर्भ गिरा चाहती थी। उसने रीशू से दवा मंगाई थी। उसने दवा लेकर नही दिया। इसी से नाराज हो कर उसने यह घटना अंजाम दी। उधर मृतका के पिता संतोष कुमार निवासी ओरा चित्रकूट ने बताया कि उसने अपनी बेटी मंजू की शादी 25 अप्रैल 2024 में छतरपुर जिले के कुरधना गांव निवासी सोबरन आरख के साथ किया था। मंजू चौथी में अपने गांव आ गई थी। इसी बीज 25 जून 2024 को रीशू अपने एक अन्य साथी से साथ ओरा गांव पहुंचा और बहला फुला कर मंजू को लिवा लाया था। उसने कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। पिता का आरोप है कि पति ने उसकी बेटी को मार पीट कर मार डाला और आत्महतया का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!