मध्य प्रदेश से जानवर लाकर उन्नाव ले जा रहे थे तस्कर
डीसीएम से बरामद हुए 39 बेजुबान
UP TIMES NEWS- मध्य प्रदेश से जानवर लाकर उन्नाव जा रहे चार पशु तस्करों को बाँदा पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से दो डीसीएम में 39 बेजुबान बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में गुरुवार को थाना मटौंध पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना मटौंध क्षेत्र के खड्डी तिराहा के पास से 04 अभियुक्त मोहम्मद बादल उर्फ फैजल पुत्र जावेद चकेरी पूर्वी जनपद कानपुर नगर, मुन्ना पुत्र भौसा निवासी नयापुरा, कोतवाली महोबा जनपद महोबा,सलीम खान पुत्र अब्दुल खान निवासी समदनगर महोबा,सुरजीत पुत्र सुंदरलाल निवासी गजनेर, जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया है। मटौन्ध एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गौरिहार मध्य प्रदेश से दो डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर उन्नाव ले जाते समय पकड़ा गया है। डीसीएम से कुल 39 भैंसे बरामद हुई हैं। बरामद भैंसों में कुछ भैंसे चोटिल हैं। जबकि एक भैंस मृत अवस्था में बरामद हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार सरोज,आरक्षी अजय कुमार शामिल रहे।