रोली चंदन लगाकर कावड़ियों का चौक बाजार में किया गया स्वागत
स्वागत करने के साथ ओआरएस घोल तथा मिनरल वाटर का किया गया वितरण
UP TIMES NEWS-
बाँदा। स्मार्टवे वेलनेस टीम और ए.पी. डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा कावड़ियों को ओआरएस घोल तथा मिनरल वाटर वितरण किया गया। साथ ही रोली चन्दन लगाकर कावड़ियों पर जमकर पुष्प वर्षा की।
सावन माह में कावड़ यात्रा में जाने वाले कावड़ियों को स्मार्टवे वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी और ए.पी डिस्ट्रीब्यूटर्स की संयुक्त टीम ने शहर के चौक बाजार में कैंप लगाकर ORS लिक्विड और मिनरल वॉटर व ठंडा तेल वितरण किया। वहीं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई।उमस भरी गर्मी में ORS जूस,मिनरल वॉटर और ठंडा तेल पाकर कावड़ियों ने स्मार्टवे वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी और ए.पी डिस्ट्रीब्यूटर्स को धन्यवाद किया और यह सराहनीय कार्य की जमकर सराहना की।कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्यमहिला अयोग सदस्य उत्तर प्रदेश शासन प्रभा गुप्ता ने भी यह सराहनीय पहल की सराहना की और कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। ए.पी डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑनर व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बांदा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें मिनरल वॉटर पिलाया।उन्होंने कहां की सावन माह में कावड़ यात्रा पर पैदल चलकर बड़ी दूरी तय करना एक चुनौती भरी है हम आप सभी कावड़ियों का सम्मान करते है उन्होंने पुनः पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का उत्साह वर्धन किया।मौके पर उपस्थित स्मार्टवे वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कानपुर रेंज आरएसएल सुनील रैकवार ने इस यात्रा पर जाने वाले कावड़ियों को चंदन लगाकर उन्हें ओआरएस जूस पिलाया।वही एएसएम झांसी प्रिंस कुशवाहा ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वहीं इस मौके पर पूर्व राज्यमहिला अयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, ए.पी डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑनर सौरभ गुप्ता तथा आरएसएल सुनील रैकवार,एएसएम प्रिंस कुशवाहा,महोबा एसएल विश्वजीत रावत विश्वजीत रावत,बांदा एसएल मो यूसुफ,पूर्व बांदा एसएल सत्येंद्र कुमार प्रजापति,मयंक लखपति आदि मौजूद रहें