देवरिया-रेलवे स्टेशन में किन्नरों का हंगामा, इंस्पेक्टर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

यात्रियों से उगाही की शिकायत पर पहुंचे थे इंस्पेक्टर

थाने भाग कर इंस्पेक्टर ने बचाई जान

UP TIMES NEWS- रेलवे स्टेशन में किन्नरों ने जमकर गदर कटी। इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के साथ कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म पर मौजूद किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि किन्नर देर रात यात्रियों से जबरन अवैध वसूली कर रहे थे। शिकायत मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद मौके पर पहुंचे और किन्नरों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किन्नरों ने अचानक इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। उन्होंने न सिर्फ लाठी-डंडों से पीटा बल्कि कुर्सी और कूड़े के प्लास्टिक बकेट तक फेंककर मारा। हालात ऐसे बने कि इंस्पेक्टर को थाने की ओर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस दौरान जब कुछ यात्री उन्हें बचाने के लिए आगे आए तो किन्नरों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे प्लेटफॉर्म-1 पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कई किन्नर मिलकर इंस्पेक्टर पर हमला कर रहे हैं। वीडियो में इंस्पेक्टर को हमलावरों से बचने के लिए प्लेटफॉर्म से भागते हुए देखा जा सकता है।
यात्रियों ने की थी स्टेशन पर अवैध वसूली की शिकायत
यह वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि यात्रियों ने स्टेशन पर अवैध वसूली की शिकायत की थी। इस पर वो प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंचे और किन्नरों को ऐसा करने से मना किया। लेकिन वे मानने के बजाय उनसे उलझ पड़े और देखते ही देखते कई किन्नरों ने इकट्ठा होकर हमला कर दिया। पुलिस किन्नरों की तलाश में जुटी हुई है।

कार्यालय में भी काटी गदर,की तोड़फोड़
हमले के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। कुर्सियां और कांच फोड़ दिए गए। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया है, वहीं नौ किन्नरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात इस तरह का हंगामा और हमला होना रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!