मंत्री की टिप्पणी से पूरे प्रदेश में दिख रहा आक्रोश
वैश्य समाज ने आक्रोश जताने के साथ आंदोलन की दी चेतावनी
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में वैश्य समाज के लोगों में बेहद आक्रोश है। साथ ही मंत्री से माफी मांगने की बात कही है। माफ़ी ना मांगने पर समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा ने वैश्य समाज के ऊपर जो अभद्र टिप्पणी की है उस पर वह तुरंत माफी मांगे अन्यथा वैश्य समाज आंदोलन की शुरुआत कर देगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंत्री पर होगी। प्रदेश भर में वैश्य समाज धरना प्रदर्शन करेगा। मंत्री के पुतले जलाएगा इस संबंध में आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा द्वारा वैश्य समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर वैश्य समुदाय में बृहत आक्रोश है। जगह-जगह हुई आक्रोश सभाओं में मंत्री से इस्तीफा मांगा है। उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर सभी जनपदों में वैश्य समाज में उबाल है। जहां आम जन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराज है तो वहीं संगठनों ने अलग-अलग बैठक कर मंत्री से इस्तीफा की मांग की है। ऊर्जा मंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। समाज के प्रति इस घटिया मानसिकता के खिलाफ समाज एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा से इस्तीफा देकर समाज से माफी मांगने को कहा है। राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री एवं प्रदेश महामंत्री डॉ अजय गुप्ता द्वारा कहा गया की जल्द से जल्द ऊर्जा मंत्री द्वारा इस्तीफा देते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्याथा की स्थिति पर वह राष्ट्रव्यापी एवं प्रदेशिक आंदोलन के लिए बध्य होंगे। जनपद प्रभारी एवं प्रदेश महामन्त्री शिव कुमार सोनी द्वारा कहा गया की ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा द्वारा दिया गया अमर्यादित निंदनिया है। मंत्री द्वारा माफी ना मंगने की स्थिति पर पूरे प्रदेश के आक्रोश को रोक पाना मुश्किल होगा।