शराब के नशे में युवक ने दिया वारदात को अंजाम
हाल ही में जेल से छूटकर आया था हत्यारोपी
UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में शराब के नशे में युवक ने लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। इधर आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने कई की टीमे लगाई हैं।
कोतवाली नरैनी क्षेत्र के पुगरी गांव निवासी 70 वर्षीय मुन्नीलाल आरख पुत्र स्व रामसनेही अपने पशु बाड़े में शुक्रवार को दोपहर बैठा था। तभी गांव का लवकुश यादव शराब के नशे में गाली गलौज करता हुआ मवेशी बाड़ा पहुच गया। मुन्नीलाल ने गाली गालौज कर विवाद किया। इसी से नाराज युवक ने मुन्नीलाल के ऊपर लाठी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच आरोपी का बड़ा भाई चुन्नू यादव और गा्रमीणो ने देख लिया। उन्होने परिजनो को सूचना दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुचे घरवालो ने घायल को उठाकर सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया। जहंा डॉक्टरो ने देख्नने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आविवाहित था। वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी देखरेख छोटा भाई अंबिका प्रसाद करता था। मृतक के परिजनो ने बताया कि आरोपी ने राममिलन रजक के साथ मारपीट करने के मामले में एससी एसटी से संबंधित धाराओं में जेल गया था। वह 15 दिन पहले जेल से छूट कर आया था गुरुवार क़ो उसने फल्गू साहू के साथ मारपीट की थी। शुक्रवार की दोपहर वह नशे में हंगामा मचा रहा इ्रसके बाद उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय का कहना है कि मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपित युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर एसपी पलाश बंसल ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमे लगाई है।