दोस्त ने भाई के मोबाइल पर भेजे थे अश्लील फोटो
कहासुनी के बाद डंपर खड़ा कर चालक ने पेड़ में लगाई फांसी
UP TIMES NEWS- अश्लील फोटो भेजने से परेशान डंपर चालक ने सड़क किनारे लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजगीरों ने जब शव लटका देखा। तब सूचना पुलिस को दी। डंपर के नंबर के जरिए मालिक से संपर्क कर पुलिस ने इस आशय की सूचना परिवार वालों को भेजी है।
एटा जिले के लक्ष्मणपुर के नगला दुर्जन गांव निवासी 23वर्षीय संजू कुमार पुत्र रामविलास डफंर चलाता था। वह गुरूवार की दोपहर कबरई से गिटटी लेकर जा रहा था। तभी बुदेलखंड एक्सप्रेस वे के महोखर के पास ट्रक किनारे खड़ा करने के बाद शीशम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर खुकदुशी कर लिया। काफी देर बाद आसपास लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लिखे नबर और चालक के पास मिले मोबाइल फोन के जरिए घरवालो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई जसवंत सिंह ने बताया कि संजू डंफर चलाता था। संजू के दोस्त ने उसके फोन पर उसका अश्लील फोटो डाल दिया था। जसवंत ने संजू से फोन पर बात किया कहा कि यह कैसा फोटो है। इसी बात को लेकर संजू को फोटो भेजने वाले दोस्त से विवाद हो गया। कबरई से गिटटी लेकर निकला उसने फंासी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक तीन भाई मेंं दूसरे नबंर का बताया गया है।