मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट रहने के उद्देश्य एसपी द्वारा कराई गई विशेष काउंसलिंग
चिकित्सकों ने खानपान के साथ सामान्य दिनचर्या रखने के लिए निर्देश
UP TIMES NEWS- बांदा पुलिस लाइन में गुरुवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा रिक्रूट आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के साथ उन्हें दिनचर्या से संबंधित आवश्यक टिप्स दिए गए। साथ ही तनाव मुक्त होकर कार्य किए जाने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में चयनित रिक्रूट आरक्षियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल बांदा से आमंत्रित डॉक्टर दीपक कंसल व सवानी गोयल की टीम ने पुरुष/महिला आरक्षियों को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर परामर्श दिया। जिसमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य,दिनचर्या, व्यायाम,नींद और तनाव प्रबंधन जैसे आवश्यक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही रिक्रूट आरक्षियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई और आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए। एसपी पलाश बंसल द्वारा इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य के पुलिसकर्मी न केवल शारीरिक रूप से फिट हों,बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त रहें। यह काउंसलिंग सत्र उन्हें सेवा में आने से पूर्व बेहतर स्वास्थ्य व जागरूकता प्रदान करेगा। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि कर्मियों को फिट रखने के उद्देश्य से चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ काउंसलिंग कराई गई है। ताकि नौकरी के दौरान वह तनाव मुक्त होकर कार्य कर सके।