बेवजह पीड़ितों को ना करें परेशान

समाधान दिवस में डीएम तथा एसपी ने अपने अधीनस्थों को दी नसीहत

जनपद के थानों में आयोजित समाधान दिवस में आए 94 मामले

UP TIMES NEWS- महीने के दूसरे शनिवार को जनपद के सभी थाना एवं कोतवालियों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनका निराकरण कराया।
जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये आदेशों के शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा जे0 रीभा व पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा थाना अतर्रा में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके समक्ष कुल सात मामले आए। जिस पर दो शिकायतों का डीएम तथा एसपी ने तत्काल प्रभाव में निस्तारण कराया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम जे रीभा ने निर्देश देते हुए कहा कि बेवजह फरियादियों को परेशान किया जाए। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन शीघ्रता से निस्तारण कराये। एसपी पलाश बंसल ने कहा कि राजस्व से संबंधित जितने भी मामले हो उन्हें मौके पर जाकर निस्तारित कराये। एसपी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।इस दौरान एसडीएम राहुल द्विवेदी,सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक ऋषि देव सिंह आदि मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। एडिशनल एसपी के समक्ष तीन प्रकरण आए। एक शिकायती पत्र में एडिशनल एसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने मरका थाना पहुंचकर समाधान दिवस पर समस्याएं सुनी। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह नेथाना मटौन्ध में धावा बोला। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी ने एक शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण कराया। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने गिरवा थाने में पहुंचकर समाधान दिवस पर समस्याएं सुनी। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर चिल्ला थाना पहुंचे। उनके समक्ष चार शिकायती पत्र आये। प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी के साथ दो शिकायतों का क्षेत्राधिकारी ने मौके पर निस्तारण कराया। इसी तरह जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गयी तथा जनता की शिकायतों/समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। एएसपी शिवराज ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 48 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया है। टीमो द्वारा जल्द ही शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!