केसीसी तथा फसल बीमा को लेकर किसानों को ना करें परेशान

बैठक में डीएम ने बैंकर्स अधिकारियों को किया निर्देशित

शिकायत मिलने पर कार्यवाही की दी चेतावनी

UP TIMES NEWS

BANDA NEWS– केसीसी कार्ड तथा फसल बीमा के नाम पर किसानों को बेवजह न परेशान करने की बांदा डीएम ने बैंकर्स अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। शिकायत मिलने पर डीएम ने कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने बैंक के शाखा प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री उद्यम विकास अभियांन, एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,आरएलएम समूहों के बैंको में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैकर्स को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त ऋण हेतु आवेदन हेतु पायी जाने वाली कमियों को सम्बन्धित आवेदकों को सूचित करते हुए उनसे पूर्ण करायें। उन्होंने ओडीओपी योजना के, अवशेष लंबी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश बैंकर्स को दिएl, उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा के करब पोर्टल पर लंबित आवेदनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिएl उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को शीघ्र ऋण दिये जाने के लिए निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत 21 से 40 वर्ष तक के 8वीं उत्तीर्ण आवेदक एमएसएमई पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर, बैंको से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों के बैंको में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खातों को प्राथमिकता पर खोले जाने तथा समूहों को सीसीएल के आवेदनों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिये कि जिन बैंको का सीडी रेसियो कम है, उसको कार्य योजना बनाकर शीघ्र बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर, सहित उप निदेशक कृषि, जीएम डीआईसी एवं सम्बन्धित योजनाओं के अधिकारीगण तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!