स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम ने बच्चों के डोज पर निगरानी रखने के दिए आदेश
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की डीएम की समीक्षा
UP TIMES NEWS- टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर बाँदा जिलाधिकारी ने कई चिकित्साधिकारियों का जवाब तलब किया है। इसके साथ ही डीएम ने टीकाकरण कार्य में बिल्कुल लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।
जिलाधिकारी बाँदा जे0 रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण पर विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने नियमित टीकाकरण में नरैनी एवं जसपुरा में कार्य में सुधार करने के साथ सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों केा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के बर्थ डोज पर भी नियमित निगरानी रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत 11 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रभावी रूप से आयोजित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत हाई वर्नरेबल ग्राम पंचायतों एवं अन्य पंचायतों में क्षय रोगी का चिन्हाकंन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने हेतु साक्षात्कार कराने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बडोखर खुर्द में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिये। विश्व जनसंख्या दिवस दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई तक 15 दिन का विशेष अभियान परिवार नियोजन को सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आभा आईडी बनाये जाने के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा के लाभार्थियों को समय से लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया। स्कूलों में आरबीएसके टीमों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु एक रजिस्टर बनायें एवं टीम के स्कूल में भ्रमण का डीटेल अंकित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरबीएसके टीमों के द्वारा चिन्हित किये गये अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेन्टर स्वास्थ्य लाभ हेतु भर्ती कराये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव बढाये जाने एवं अवशेष आशाओं का चयन शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को इन योजनाओं में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वीजेन्द्र सिंह, एसीएमओ डाॅ0 जय प्रकाश, सीएमएस डाॅ0 सुनीता सिंह, डब्लू एच0 ओ0 की सुश्री वर्षा, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।